Loading...

बालश्वसन विकार परिषद पेडपल्मोकॉन - 2025 कार्यशाला को नागपुर में मिला उत्साहपूर्ण प्रतिसाद


नागपुर। बालश्वसन विकार  परिषद के अंतर्गत आयोजित परिषद पूर्व कार्यशालाएं (प्री-कॉन्फ्रेंस वर्कशॉप्स) 21 नवम्बर 2025 को नागपुर के विभिन्न अस्पतालों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं। देशभर से आए बाल रोग विशेषज्ञों और प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ. विनोद गांधी तथा आयोजन सचिव डॉ. शिल्पा हजारे है।

कुल दस विशेष, प्रात्यक्षिक सत्र (हैंड्स-ऑन मॉड्यूल) आयोजित किए गए, जिनमें फ्लेक्सिबल ब्रॉन्कोस्कोपी, सिएफ एवं पिसिडी, पल्मोनरी इमेजिंग, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, स्लीप एवं ए आई व्ही, अपर एयरवे केयर, अस्थमा ट्रेनिंग, राष्ट्रीय क्षयररोग निर्मूलन कार्यक्रम (NTEP) अद्यतन, कोशिकाओं को प्राणवायु पुरवठा। DOT (Delivery of Oxygen to Tissues) और आरटीआई पल्स मॉड्यूल शामिल थे।

कार्यशालाएं गेटवेल हॉस्पिटल, मैक्स हॉस्पिटल, कलर्स हॉस्पिटल, एम्स नागपुर, न्यू एरा हॉस्पिटल, हेल्थ सिटी हॉस्पिटल, किम्स–किंग्सवे, लता मंगेशकर हॉस्पिटल, शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल और प्राइड होटल में आयोजित की गईं।

राष्ट्रीय एवं स्थानीय विशेषज्ञों ने प्रायोगिक प्रदर्शन, केस-आधारित चर्चा और नवीनतम क्लिनिकल प्रोटोकॉल्स के माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया, जिसे प्रतिभागियों से उत्कृष्ट सराहना मिली।

आयोजन समिति ने सभी सहयोगी संस्थाओं, विशेषज्ञों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इन शैक्षणिक सत्रों को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाचार 2907389773895189051
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list