Loading...

पारडी ने झोपडपट्टी फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 का खिताब जीता


नागपुर। 25वीं स्व. वा. धाबे स्मुर्ती झोपडपट्टी फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 नागपुर  क्रीडा विकास संस्था (स्लम सॉकर) के द्वारा आयोजित 25वीं स्व वा. धाबे स्मुर्ती  झोपड़पट्टी फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्लम सॉकर अकादमी  बोखारा फुटबॉल ग्राउंड, बोखारा में खेला गया। इस प्रतियोगिता में कुल 8 झोन मे अलग अलग विभागो में हुए अंतिम मुकाबलों से चुने गए 16 विजेता टीमों  ने सहभागिता की थी।फाइनल मुकाबला पारडी कम्युनिटी (ऑरेंज) और एकता कॉलोनी (ग्रीन) के बीच हुआ, जिसमें रोमांचक खेल देखने को मिला। 

पारडी कम्युनिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप अपने नाम की। अयान खान ने शाम (6:40) पहला गोल किया, जबकि हाफ टाइम से ठीक पहले अरशद अंसारी ने दूसरा गोल दागकर टीम को मजबूत बढ़त दिलाई।इस टूर्नामेंट में पारडी टीम का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। उन्होंने सेमीफाइनल में कामठी टीम को 3-1 से पराजित किया। दूसरे सेमीफाइनल में एकता कॉलोनी ने गिट्टीखदान टीम को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुश्ताक पठान (जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग), गिरीश ग्वालबंसी (उपाध्यक्ष, भाजपा नागपुर शहर) और विजय बारसे सर उपस्थित थे।विजेता टीम को विजयी ट्रॉफी अभिजीत बारसे के हाथों प्रदान की गई।प्रतियोगिता  में अल्तामश अंसारी, बादल सोरेन, अनस, शीबा मैडम,मूनमून मैडम, श्वेता मैडम और करीना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं पंच की भूमिका पंकज, बादल, अनस और विक्की ने निभाई
समाचार 1467233825987246512
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list