Loading...

विजयिनी सखी मंच ने कार्तिक पूर्णिमा पर किया 365 दीप- दान


नागपुर। विजयिनी सखी मंच के पाक्षिक कार्यक्रम की श्रृंखला में 'सौभाग्यपूर्ण पल शुभांक- 9 (129)(139) के अंतर्गत, विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसी सजी हुई थाली से कार्तिक  पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 5/11/25 को श्री माँ जगदंबा के धाम कोराडी मंदिर में सामूहिक आरती अर्पित की।


साथ ही पंचतत्वों के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए 365 बाती के दीपक का  दीप- दान  किया गया। कोराडी स्थित तलाब,पीपल वृक्ष, सामूहिक तुलसी विवाह, आकाश दीप- दान, राम दरबार, हनुमान जी, शिव मंदिर आदि में सामूहिक आरती तथा दीप- दान किया गया।

विजयिनी पूनम हिंदुस्तानी, विजयिनी  मीना यादव, विजयिनी शीला श्रींरसागर, विजयिनी सुनीता सिंह, विजयिनी ज्योति रेवतकर, विजयिनी मनीषा चौधरी, विजयिनी सोनिया करे, विजयिनी राजश्री वाघेला, विजयिनी हिना गज़वानी, विजयिनी मंजू देवांगन  ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया। कोराडी मंदिर के पदाधिकारियों का विशेष आभार  सौभाग्यपूर्ण पल के लिए सहयोग प्रदान करने के  लिए।
समाचार 6379717498597120856
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list