Loading...

वीएमवी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शीतकालीन शिविर संपन्न


नागपुर। वीएमवी महाविद्यालय वर्धमान नगर नागपुर का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शीतकालीन शिविर 17 से 23 नवंबर तक ग्राम पंचायत कपासी (बुद्रुक) में आयोजित हुआ था। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विलास कांबले तथा प्रो. आभा सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण समिति और महाविद्यालय के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 52 स्वयंसेवको सहभागी हुए। 


इस शिविर में नियमित गतिविधियों के साथ, रैली, नुक्कड़ नाटक तथा व्यक्तित्व विकास जैसे सत्र स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किए गए। सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन ग्राम पंचायत कापसी के सरपंच श्रीमति तुलसाबाई शेंदरे तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय मुदगल के हाथो हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की शुरुआत भारतीय ज्ञान परंपरा पर केंद्रित व्याख्यान से हुई जो श्री शेंदरे द्वारा दिया गया। शिविर के दूसरे दिन स्वपनील फूसे तथा सोनाली जी द्वारा संविधान जनजागृति आधारित व्याख्यान एवं व्यक्तित्व विकास केंद्रित गतिविधियां ली गई। 


राष्ट्रीय सेवा योजना समिति वी. एम. वी. महाविद्यालय द्वारा कापसी (बुद्रुक) गांववासियों के लिए सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ. प्रेम निवांत द्वारा मुफ़्त मुँह का कैंसर और दंत रोग जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 90 से अधिक गाँववासियों ने लाभ लिया। इस वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की थीम ‘सोशल मीडिया अवेयरनेस तथा डिजिटल लिट्रसी’ थी। इस थीम पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक स्वयंसेवकों ने प्रस्तुत किए। प्रश्नावली तैयार कर डिजिटल अवेयरनेस का सर्वेक्षण स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। महाविद्यालय कि कम्प्युटर विभाग की विभाग प्रमुख प्रा. मुग्धा घोटकर ने इस विषय पर व्याख्यान के माध्यम से अधिक जानकारी दी। 


महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षण विभाग के निदेशक डॉ. नीख पंड्या द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी व्याख्यान तथा विविध खेल आयोजित किए गए। सात दिवसीय इस शीतकालीन शिविर का समापन नशा मुक्ति, अंधश्रद्धा, साइबर सिक्योरिटी संविधान जागृति तथा स्वच्छता अभियान केंद्रित नुक्कड़ नाटको द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर का समापन ग्राम पंचायत कापसी (बुद्रुक) की सरपंच श्रीमती तुलसबाई शेंदरे  तथा महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग प्रमुख प्रा. नितिन गायकवाड के हाथों हुआ। 
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन में दो स्वयंसेवकों केसरी साहू तथा प्रेम शर्मा को उनकी सक्रियता के लिए उत्कृष्ट स्वयं सेवक के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। 

इस शिविर को सफल बनाने में वी. एम. वी. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अभय मुदगल, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम कार्यक्रम अधिकारी प्रा. विलास कांबले द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आभा सिंह, सहकार्यक्रम अधिकारी प्रा. पवन रेवतकर, सदस्य डॉ. मीन देशमुख, डॉ. अमर बोंदरे, प्रा. मृणाली केंचे, प्रा. निकिता मानकर, प्रा. रेवतकर, योगेश कनाहिया, राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी प्रतिनिधि राहुल चव्हाण तथा स्नेह शिववंशी के साथ ग्राम पंचायत कपासी (बुद्रुक) की सरपंच तुलसाबाई शेंदरे तथा उपसरपंच मिलिंद मेटानगड़े एवं ग्राम पंचायत कार्यालय के कर्मचारी तथा गांववासियों ने अपना पूरा योगदान दिया।
समाचार 1110569839601083131
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list