Loading...

समस्तीपुर नगर के डरोड़ी में 89वां श्री राम जानकी विवाह


नागपुर/समस्तीपुर। अपनी कलम द्वारा लोक संस्कृति, लोकगीत के भीतर प्राण फूंकने वाले अनमोल शख्सियत स्नेहलता की पुनीत पावन स्मृति में आयोजित हुआ समस्तीपुर जिला अंतर्गत डरोड़ी ग्राम में 89वां श्री राम जानकी विवाह महोत्सव। विदित हो कि बेशक स्नेहलता की लेखनी के संदर्भ में देश के विविध कोने के लोग अवगत हो अथवा न हो पर स्नेहलता का लोकगीत, लोक संस्कृति को विकसित करने में किए गए योगदान को कदापि नहीं भूलाया जाएगा, स्नेहलता के लिखे गीत अमर हैं। 

89वें श्री राम विवाह महोत्सव में एक से बढ़कर एक आध्यात्मिक पुजारियों का आगमन हुआ, एक से बढ़कर एक संगीत के अनमोल स्थानीय सहित शहर से बाहर से आए कलाकारों ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज़ की जिसके संदर्भ में शब्दो में कुछ कह पाना असंभव सा है। श्री सीताराम विवाह को जिस तरह डरोड़ी के पावन मंच पर प्रस्तुत किया जाता है वह विशेष है।  

लोक गायिका सह अलीनगर से नवनिर्वाचित युवा विधायक मैथिली ठाकुर की भी पावन उपस्थिति कार्यक्रम में हुई। श्रोता सह अतिथि भी इनकी रचनाओं से और अन्य गायकों की मधुर विवाह गीत को श्रवण कर मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में ऐसा लग रहा था कि मंच पर स्वयं भगवान राम व मां जानकी विराजमान हैं, और कार्यक्रम में योगदान देने वाले सभी शख्स सेवक की भूमिका में नज़र आ रहे थे। 

कार्यक्रम में दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधानपार्षद सर्वेश कुमार, विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. वैद्यनाथ चैधरी बैजू सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार कन्हैया सहित स्नेह लता के पौत्र, प्रपौत्र ने बेहतर ढ़ंग से किया।
समाचार 3621660220913744433
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list