वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से 'युगल गीतों का नज़राना'
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_28.html
नागपुर। हिन्दी सिनेमा जगत के सदाबहार युगल नग्मों को लेकर वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड की ओर से मोर भवन के 'नटराज' हाल में शहर के सुपरिचित कलाकारों द्वारा कराओके संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम, कार्यक्रम की निर्देशिका वैशाली मदारे ने सभी कलाकारों और दर्शकों का शाब्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से एस ई रेल्वे के उप अभियंता शिवदत्त खंडेनाथ एवं विज्ञान शिक्षाविद् विजय मोहाडीकर प्रमुखता से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए राज चौधरी ने रफी साहब के 'एक हसीं शाम को' गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात, अनिल तेलंग और हरजित कौर ने 'बेखुदी में सनम', 'कितना प्यारा वादा', दिलीप जनाई ने 'आपके आ जाने से, 'लिखा है तेरी आंखों में ', शिवदत्त खंडेनाथ ने 'करवटें बदलते रहे', 'तुम पास आए', शीला नेगे ने 'क्या यही प्यार है', 'बाबुजी धीरे चलना', दिनेश कामतकर ने 'सोनी मेरी सोनी',
'जमाने की बुराई', इंद्रपाल खापेकर ने 'तुम्हारा चाहने वाला', 'तू प्यार है किसी और का', सौरभ शिरपुरकर ने 'हंसी बन गए हो', स्वाति मोहड़ीकर ने 'मेरे ढोलना सुन', 'तुम पास आए', वीणा मोहड़ीकर ने 'हम तेरे प्यार में सारा आलम', राज चौधरी और वैशाली मदारे ने 'फूल तुम्हें भेजा है', 'आजा सनम मधुर चांदनी में हम' जैसे गीतों से समा बांध दिया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती वीणा मोहाडीकर ने किया। स्ट्रीमिंग प्रफुल नांदे ने एवं ध्वनि प्रक्षेपण पिंटू भाई ने संभाला। कार्यक्रम की संकल्पना राज चौधरी की रही। कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को बहुत सराहा। जिसमें कई संगीत समीक्षक और कला रसिक श्रोताओं की उपस्थिति रही।
