राष्ट्रसंत तुकडोजी कैंसर अस्पताल में यात्री रुग्ण लिफ्ट का हुवा उद्घाटन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_29.html
विठोबा हेल्थकेअर अँड रिसर्च प्रा. लि. द्वारा लिफ्ट का योगदान
नागपुर। सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने की परंपराको आगे बढ़ाते हुए, मे. विठोबा हेल्थ केअर अँड रिसर्च प्रा. लि. ने हाल ही में राष्ट्रसंत तुकडोजी कैंसर अस्पताल को अपने सीएसआर योजना के अंतर्गत 1 मंजिला 15 यात्री रुग्ण लिफ्ट का प्रदान की। इसका उद्घाटन 14 नवंबर 2025 को 'विठोबा संस्थान' के मुख्य संचालक मनीष शेंडे, सुदर्शन शेंडे और कार्तिक शेंडे के करकमलो द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कैंसर रिलीफ सोसाइटी के सचिव अनिल मालवीय, कोषाध्यक्ष सुरेश केवलरामानी, सहसंचालक डॉ. हरिष केला, डॉ. बी. के. शर्मा और वरिष्ठ प्रशासकीय अधिकारी डॉ. रशमी राऊत उपस्थित थे। इस लिफ्ट का उपयोग कैंसर पीड़ित जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल मे आवागमन के लिये सुविधाएं मिलेंगी।इससे उन के इलाजकी प्रक्रिया अधिक सरल और जलदी होगी।
इस मौके पर कॅन्सर रिलीफ सोसायटी के सचिव अनिल मालविया ने कहा, 'समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है, और इसे पूरे दिल से निभाना हमारा कर्तव्य है। 'विठोबा संस्थान' हमेशा से ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहा है, जो लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी'। मे. विठोबा हेल्थ केअर अँड रिसर्च प्रा. लि. ने इस वर्ष कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत सामाजिक कार्यों के लिए योगदान दिया है।