मुकेश को समर्पित हार्मनी इवेंट्स द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_30.html
नागपुर। हार्मनी इवेंट्स द्वारा प्रस्तुत खास संगीतमय कार्यक्रम 'जीना इसी का नाम है' का आयोजन 18 नवम्बर 2025 को नागपुर के लक्ष्मी नगर स्थित साइंटिफिक हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम को प्रसिद्ध गायक मुकेश को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित किया गया। मुख्य प्रस्तुति मुख़्तार शाह ने दी, जिनके साथ दिनेश बावनकर, अर्विंद गेडाम, आकांक्षा देशमुख, ईशा राणडे और रचना जैसे कलाकार भी शामिल थे। इस भव्य संगीतमयी संध्या कीनिर्मिती व संकल्पना राजेश समर्थ की थी। कार्यक्रम का निवेदन श्वेता शेलगावकर ने किया। मुजी शियन ने बडीया साथ दिया।
कार्यक्रम में मुकेश के अमर गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसमें शामिल थे: 'तारों में सजके', 'कहीं दूर जब', 'किसी की मुस्कुराहटों पे', 'आवारा हूँ', 'मेरा जूता है जापानी', 'एक प्यार का नगमा', 'फूल तुम्हें भेजा', 'सावन का महीना', 'कभी कभी', 'सुहानी चांदनी रातें', 'हमसफर मेरे', 'जिंदगी ख्वाब है', 'कई बार', 'ये मेरा', 'मेरा प्यार भी', 'दिल की नजर से', 'ये मौसम रंगीन समा', 'याद रहेगा', 'एक दिन बिक जाएगा', 'किसी राह पे किसी', 'जुबां पे दर्द', 'कोई जब तुम्हारा', 'दिल तड़प तड़प', 'मैं ना भूलूंगा', 'इफ्तदा ये इश्क में', 'ओ मेरे सनम', और 'जीना यहां, मरना यहां'। श्रोताओं ने इन लोकप्रिय गीतों का भरपूर आनंद लिया।