नशा मुक्ति भारत अभियान
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_53.html
नागपुर/रामटेक। साई इंटरनेशनल स्कूल, रामटेक के स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स ने नशा मुक्ति भारत अभियान में एक्टिव हिस्सा लिया। 3 दिन के प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग और कविता पाठ जैसी अलग- अलग अवेयरनेस एक्टिविटीज़ में एक्टिव हिस्सा लिया।
असेंबली के दौरान सभी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स ने शपथ ली। प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्रा ने अभियान के महत्व पर रोशनी डाली। डॉ.वीबी नागपुरे ने स्कूल की कोशिशों की तारीफ़ की और सभी पार्टिसिपेंट्स को बधाई दी।
