कुमारी मिहूं अग्रवाल कल्प भेंटवार्ता पत्रम से हुईं सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_44.html
प्रतिभावान बेटियों से समाज आशान्वित है - कल्पकथा परिवार
नागपुर। प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की बाल साहित्यकार विशेष माह के दूसरे कल्प भेंटवार्ता युटुब चैनल के लाईव कार्यक्रम में नागपुर महाराष्ट्र की कुमारी मिहूं मनोज अग्रवाल को भेंटवार्ता पत्रम से सम्मानित किया गया।
बाल प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन श्रृंखला के कार्यक्रम में डॉ श्रीमती मंजू शकुन खरे जी के संचालन और चार चरणों के विशेष कार्यक्रम में आमंत्रित कक्षा दसवीं की विद्यार्थी मिहूं जी साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय होने के साथ - साथ संगीत और खेलों की अनेक विधाओं में पारंगत हैं, तथा उन्हें अनेकों राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
अपने माता - पिता श्रीमती मेघा अग्रवाल - मनोज अग्रवाल जी को प्रेरणा स्त्रोत बताने वाली अनेकों काव्य रचनाएँ सृजित कर चुकी मिहूं ने सीधे प्रसारण के आयोजन में व्यक्तिगत जीवन, साहित्यिक अभिरुचियों, दर्शक दीर्घा के प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, आदि का सजगता से उत्तर देते हुए समाजसेवा, और पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को उत्तरदाई होने के सभी से आग्रह किया।
कार्यक्रम के अंत में मिहू को कल्पकथा परिवार की ओर संस्थापक दीदी श्रीमती राधा श्री शर्मा व पवनेश जी ने भेंटवार्ता पत्रम सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि प्रतिभावान बेटियों से समाज आशान्वित है हमारी दृढ़ संकल्पित बेटियों से देश का भविष्य उज्जवल है। बाल प्रतिभाओं के लिए समर्पित कार्यक्रम में समूचा कल्पकथा परिवार कुमारी मिहूं मनोज अग्रवाल जी को स्वर्णिम सफलता एवं सुखद भविष्य हेतु बधाई देता है।