डॉ. उदय बोधनकर ‘लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_51.html
बाएँ से दाएँ : डॉ. यशवंत पाटिल, डॉ. नीलम मोहन, डॉ. उदय बोधनकर, बिहार के माननीय राज्यपाल महामहिम अरिफ मोहम्मद खान, डॉ. विजय जैन, डॉ. रोहित अग्रवाल
नागपुर। बाल रोग विशेषज्ञों के लिए गर्व का क्षण बनते हुए, बिहार के माननीय राज्यपाल, महामहिम अरिफ मोहम्मद खान ने COMHAD-UK के कार्यकारी निदेशक तथा IAP के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को 'कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' प्रदान किया।
यह सम्मान बोधगया में आयोजित 1st Asian Congress तथा 25वीं राष्ट्रीय कम्युनिटी पीडियाट्रिक्स सम्मेलन के भव्य आयोजन के अवसर पर प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डॉ. बोधनकर के चार दशकों से अधिक समय तक मातृ, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए दूरदर्शी नेतृत्व, सेवा, शिक्षा और वैश्विक योगदान की सर्वोच्च सराहना है।
इस गौरवशाली समारोह में निम्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिती रही : माननीय राज्यपाल, बिहार महामहिम अरिफ मोहम्मद खान - मुख्य अतिथि, डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर - सम्मानित व्यक्तित्व, कार्यकारी निदेशक COMHAD-UK तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष IAP, डॉ. नीलम मोहन - नेशनल प्रेसिडेंट इलेक्ट, Indian Academy of Pediatrics (IAP), डॉ. विजय कुमार जैन - मुख्य संरक्षक एवं आयोजन अध्यक्ष, डॉ. यशवंत पाटिल - चेयरपर्सन, CPC IAP, डॉ. रोहित अग्रवाल - प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ एवं IAP नेता इस सम्मेलन में COMHAD-UK, IAP तथा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य संगठनों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय व वैश्विक विशेषज्ञ, शिक्षाविद और बाल स्वास्थ्य क्षेत्र के दिग्गज बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
भारतीय अकादमी ऑफ पीडियाट्रिक्स - गया द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने बोधगया की पावन भूमि पर शैक्षणिक उत्कृष्टता, वैश्विक सहयोग और आध्यात्मिक सौहार्द का अनोखा संगम प्रस्तुत किया।
डॉ. उदय बोधनकर को इस योग्य राष्ट्रीय सम्मान के लिए हार्दिक बधाई। COMHAD, CIAP, AOP, AHA, IMA, NNF तथा अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों की ओर से विशेष शुभकामनाएँ।
