पंजाबी सम्मेलन की भव्य तैयारियां
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_56.html
नागपुर। अखिल भारतीय पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार 11 जनवरी 2026 को कडबी चौक स्थित सनातन धर्म भवन में किया जा रहा है ।सनातन धर्म युवक सभा के तत्वावधान में आयोजित यह संस्था का लगातार सफलतापूर्वक 32 वां आयोजन है जिसकी व्यापक तैयारियां अध्यक्ष प्राणनाथ साहनी, महासचिव प्रशांत साहनी, मैरेज ब्यूरो के सभापति सुधीर आनंद एवं संयोजक नरेंद्र सतीजा के मार्गदर्शन में की जा रही हैं।
कार्यक्रम में दूरदराज क्षेत्रों से पंजाबी परिवारजन एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे ।विशेष रूप से विभिन्न संस्थाओं के मैरिज ब्यूरो के स्टाल लगाए जाएंगे जिसका लाभ परिवारजनों को मिलेगा ।इन स्टालों पर मैरिज ब्यूरो के बायोडाटा भी उपलब्ध रहेंगे जिससे मनचाहे जीवनसाथी के चयन में सुविधा होगी।आवश्यक जानकारी हेतु सभापति सुधीर आनंद (9423682461) से संपर्क किया जा सकता है।
