दिपक पालीवाल ट्रेड युनियन के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_805.html
नागपुर/पारशिवनी। पुलिस पाटील संघटना महाराष्ट्र राज्य संघटना के अध्यक्ष, सर्वोदय शिक्षण मंडळ के सचिव, सर्वोदय बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष, स्व. केसरीमलजी पालीवाल चॅरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा विविध क्षेत्र के कामगारो के हितो के रक्षा के लिए लढने वाले अनेक सामाजिक, सांस्कृतीक, धार्मिक संस्था मे काम करने वाले समाज सेवी दिपक पालीवाल की ट्रेड युनियन को-ऑर्डिनेशन सेंटर (TUCC) (श्रम व रोजगार मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली मान्यता प्राप्त संघटना) की राष्ट्रीय कार्यकारीणी की दिल्ली मे दि. 15/11/2025 से 17/11/2025 तक आयोजीत सम्मेलन मे महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष दिपक पालीवाल नियुक्त किए गये हैं.
ट्रेड युनियन के प्रदेश अध्यक्ष बननेपर सर्वश्री कामगार नेता संजय कटकमवार, मारोती ठाकरे, मनोज मेहूने, सोपान शेंडे, राजू जोगी, योगेश लांजेवार, अन्ना बरगट, बेनिराम राउत, रामराव उके, केवलराम चाफले, गुंडेराव चकोले, मनिष बुलकुंडे, मीना झाडे, साजीया शेख आदि ने अभिनंदन किया एवंम बधाईया दी.