तिवारी के हाथों सड़क सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_84.html
नागपुर। भारतीय जनता पार्टी, प्रभाग क्र. 1 कस्तुरबा नगर, गली नं. 5, श्री राये राधे मित्र परिवार के तत्वावधान में महानगरपालिका की 92 लाख की निधी से कस्तुरबा नगर, श्री राधे राधे टी पॉइंट से बिनकर लाईन से सांवर यादव के घर से समीर अंबादे वालीं लाईन का रोड सीमेंटीकरण का भूमिपूजन भाजपा नागपूर शहर अध्यक्ष दयाशंकर तिवारी के हाथों हुआ।
भाजपा व्यापारी आघाडी प्रदेशाध्यक्ष वीरेद्र कुकरेजा, मंगलवारी झोन पूर्व सभापति प्रमिला मथरानी, नारा नारी मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी, पूर्व कर आकरणी सभापति महेंद्र धनविजय, पूर्व नगरसेविका सुषमा चौधरी, भाजपा नेता राजेश बटवानी, दौलत कुंगवानी, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष दासवानी, वार्ड अध्यक्ष जगदीश वंजानी, खेलेंद्र बिठले, आकाश जठाले, वार्ड महामंत्री विजय ताम्बे, राजेश धनवानी, पूर्व वार्ड अध्यक्ष कृष्णा तिवारी की प्रमुखता से उपस्थिति रही। इस अवसर पर कस्तूरबा नगरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन जगदीश वंजानी जी ने किया। कुकरेजा ने उपस्थितों का समयोचित मार्गदर्शन किया।
