नेफ्रोलॉजी सोसायटी का जनजागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_90.html
डॉ. पीयूष किम्मतकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया  
नागपुर। नेफ्रोलॉजी सोसायटी, जो किडनी एवं रीनल विशेषज्ञों का एक प्रतिष्ठित संगठन है, द्वारा वर्ष 2025 - 26 की नई कार्यकारिणी का पदग्रहण समारोह रविवार, 2 नवम्बर 2025 को होटल रैडिसन ब्लू, वर्धा रोड, नागपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. पीयूष किम्मतकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विनय मल्होत्रा थे, जो सीनियर प्रोफेसर एवं मेडिकल सुपरिन्टेंडेंट, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, तथा पूर्व अतिरिक्त प्राचार्य, एसएमएस मेडिकल कॉलेज, जयपुर रहे हैं।
पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत देशपांडे (2024 - 25) एवं पूर्व मानद सचिव डॉ. उत्कर्षा देशमुख (2024 - 25) ने सभा को संबोधित करते हुए पिछले वर्ष की प्रमुख उपलब्धियों को साझा किया।
वरिष्ठ सदस्य डॉ. जयराज एस. कोरपे (अध्यक्ष, API VC) और डॉ. जयेश तिमाणे (मानद सचिव, API VC) सहित कई प्रतिष्ठित नेफ्रोलॉजिस्ट एवं चिकित्सा विशेषज्ञ इस अवसर पर उपस्थित थे।
नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. पीयूष किम्मतकर ने अपने संबोधन में उन पर जताए गए विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया और अकादमिक गतिविधियों को मजबूत करने, किडनी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा नेफ्रोलॉजी प्रैक्टिस में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने का अपना विजन साझा किया।
नेफ्रोलॉजी सोसायटी की 2025–26 की टीम, जिन्होंने शपथ ग्रहण की, इस प्रकार है : अध्यक्ष : डॉ. पीयूष किम्मतकर, मानद सचिव : डॉ. अमोल भवनने, तत्काल पूर्व अध्यक्ष : डॉ. निशांत देशपांडे, उपाध्यक्ष : डॉ. प्रणव कुमार झा, डॉ. उत्कर्ष देशमुख, कोषाध्यक्ष : डॉ. आशीष भोयर, संयुक्त सचिव : डॉ. जितेश जेसवानी, कार्यकारिणी सदस्य : डॉ. प्रशांत मालवीय, डॉ. मनोज धनोरकर, डॉ. हर्षल खोबरे।
कार्यक्रम के अंतर्गत नेफ्रोलॉजी सोसायटी (2025–26) द्वारा 'किडनी रोग : निदान एवं रोकथाम' विषय पर एक जनशैक्षणिक समूह चर्चा आयोजित की गई। इस सत्र का उद्देश्य किडनी संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाना और आम नागरिकों को वैज्ञानिक, सही जानकारी उपलब्ध कराना था।
विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक पैनल उपस्थित था, जिसमें शामिल थे : डॉ. विनय मल्होत्रा, डॉ. सदानंद भुसारी, डॉ. सुरभि पांडे, डॉ. प्रकाश चौधरी, डॉ. अश्विनीकुमार खांडेकर, डॉ. मोनाली साहू, डॉ. सुमित जैनवाल, डॉ. निकिता गुप्ता।
नागरिकों ने इस जानकारीपूर्ण चर्चा में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क था तथा इसे व्यापक दर्शकों तक पहुँचाने के लिए यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया गया। समन्वयक: डॉ. फैजान अंसारी, धन्यवाद प्रस्ताव: डॉ. अमोल भावने (मानद सचिव) ने रखा।
