विवाह योग्य ब्राह्मण समाज के युवक -युवतियों के परिचय का रजत महोत्सव
https://www.zeromilepress.com/2025/11/blog-post_99.html
4 जनवरी को अमृत भवन, सीताबर्डी, नागपुर में आयोजन
नागपुर। परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ, नागपुर, ब्राह्मण समाज के विवाह योग्य नव युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन का आयोजन विगत 25 वर्षों से अविरल रूप से करते आ रहा है, अपनी उसी गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करते हुये वर्ष 2026, दिनांक 04 जनवरी, दिन रविवार, को पुन: संस्था के संस्थापक त्रिलोकीनाथ सिधरा एवं कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र भार्गव के मार्गदर्शन में विवाह योग्य ब्राह्मण समाज के नवयुवक -युवतियों के परिचय का रजत महोत्सव, अमृत भवन, सीताबर्डी, नागपुर में आयोजित कर रहा है। इस एक दिवसीय कार्यक्रम की समयावधि सुबह 9:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक होगी।
कार्यक्रम के संयोजक जयभगवान शर्मा के नेतृत्व में महिला, वरिष्ठ एवं युवाओं के अनेक दल मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना तथा सम्पूर्ण विदर्भ क्षेत्र में प्रचारार्थ विचरण कर विभिन्न ब्राह्मण संस्थाओं एवं विप्र बांधवों से भेंट कर निमंत्रित कर रहें हैं।
रजिस्ट्रेशन हेतु वेब साईट का उपयोग भी कर सकते हैं, सभी प्रतिभागियों का विवरण "मिलाप" पुस्तिका में प्रकाशित किया जायेगा प्रतिभागियों का सम्पूर्ण विवरण हमारी वेब साइट www.bramhanmilap.com पर भी वर्ष भर के लिए उपलब्ध होगा।
अतः सभी समाज बंधुओ से हम विनय पूर्वक आग्रह करते हैं कि हमारे इस उपक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेकर युवाओं को उनके सही जीवन साथी के चयन की प्रकिया में सही योगदान कर उनके सार्थक जीवन जीने के मार्ग को प्रशस्त करें। समाज सेवा में सजग प्रहरी के रूप में सदैव तत्पर परशुराम सर्वभाषीय ब्राह्मण संघ, नागपुर। अधिक जानकारी हेतु 8149269176 पर डायल / व्हाट्सएप्प करें।
