नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी का वार्षिक सम्मेलन GYNAECON - 2025 का किया शुभारम्भ
https://www.zeromilepress.com/2025/11/gynaecon-2025.html
नागपुर। नागपुर ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजिकल सोसायटी (NOGS) ने अपने प्रतिष्ठित वार्षिक सम्मेलन GYNAECON 2025 का शुभारम्भ किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन 15 और 16 नवम्बर 2025 को होटल सेंटर पॉइंट, रामदासपेठ, नागपुर में आयोजित किया जा रहा है।
इस वर्ष सम्मेलन अपनी सिल्वर जुबली—25वीं वर्षगांठ का उत्सव मना रहा है। NOGS की अध्यक्ष डॉ. अलका कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन महिलाओं के स्वास्थ्य में नवाचार, सहयोग और आधुनिक तकनीक के उपयोग को आगे बढ़ाने का संकल्प दर्शाता है।
उन्नत कोल्पोस्कोपी वर्कशॉप्स। AI टेक्नोलॉजी के साथ कोल्पोस्कोपी वर्कशॉप, दिशा क्लीनिक्स से लाइव कोल्पोस्कोपी वर्कशॉप, रोबोटिक्स सेशन, लाइव केस डेमो। ऑपरेटिंग फैकल्टी : डॉ. अंजना चव्हाण, डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. विकास कौशल। OT कोऑर्डिनेटर्स : डॉ. मेघना अग्रवाल, डॉ. माधुरी गवांडे, डॉ. रिया मंगतानी, डॉ. शशिकांत रघुवंशी, डॉ. अंजली ढोटे, डॉ. शिप्रा सोनकुसरे हॉल एक्सपर्ट्स : डॉ. शीला जैन, डॉ. सविता सोमलवार, डॉ. सरिता कोठारी।
Certified Perineal Tear Wet Lab Course, टांके, सुई एवं स्यूचर तकनीक - डॉ. आशीष कुबड़े। ब्लैडर रिपेयर - डॉ. रूपेश्री भोतियार, पेरिनियल टियर रिपेयर - डॉ. अशी पारगनिहा, बाउल रिपेयर - डॉ. आशीष कुबड़े। Conveners : डॉ. आशीष कुबड़े, डॉ. रूपेश्री भोतियार, डॉ. अशी पारगनिहा। Tumor Board: From Case Complexity to Clinical Clarity पैनलिस्ट : ऑनको-पैथोलॉजिस्ट: डॉ. आर. रवि, डॉ. कामायनी देशपांडे, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट: डॉ. समीर श्रीरंगवार, डॉ. अमोल डोंगरे, न्यूक्लियर मेडिसिन: डॉ. यश जैन, गायनेक ऑन्को सर्जन: डॉ. अंजना चौहान, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट: डॉ. मंगेश पाटिल, मनोचिकित्सक: डॉ. सुशील गवांडे।
मॉडरेटर्स : डॉ. नेहा भार्गव, डॉ. अनुशा कामत, एकेडमिक प्रोग्राम - ओरेशन, कीनोट लेक्चर्स, पैनल डिस्कशन, वीडियो प्रस्तुतियाँ, युवा प्रतिनिधियों व पीजी छात्रों के पेपर/पोस्टर प्रेज़ेंटेशन।
देशभर से आए प्रमुख विशेषज्ञ : डॉ. माधुरी पटेल, डॉ. टी. राधिक गौरी, डॉ. अंजना चौहान, डॉ. सुमन चौधरी, डॉ. वनीता राऊत, डॉ. नुज़हत अज़ीज़, डॉ. विकास कौशल, डॉ. अपर्णा हegde तथा अन्य वरिष्ठ विशेषज्ञ। उद्घाटन समारोह व बैंक्वेट - 15 नवम्बर 2025, विशेष व्याख्यान : 'From Risk to Rescue: Precision Pathways in HDP' - डॉ. टी. राधिक गौरी, मुख्य अतिथि: डॉ. विंकी रुघवानी, विशिष्ट अतिथि : डॉ. माधुरी पटेल, अध्यक्ष – FOGSI बाद में गाला नाइट एवं डिनर का आयोजन, प्रायोजक – डॉ. चैतन्य शेम्बेकर एवं ओमेगा हॉस्पिटल्स। आयोजन टीम - डॉ. अलका कुमार – अध्यक्ष, डॉ. सुवर्णा जोशी - सचिव, डॉ. मेघना अग्रवाल - कोषाध्यक्ष।
