गाडगे बाबा की 69 पुण्यतिथि पर तेजस संस्था ने कंबल, बच्चो को टीशर्ट, चप्पल का किया वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/12/69.html
नागपुर/कामठी। गाडगे बाबा के बताए गए कार्यो को 8 वर्षो से निरंतर रूप से जारी रखने वाली तेजस बहुउद्देशीय संस्था ने संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथि के अवसर पर अपने सप्ताह भर चलने वाले सेवा कार्यों का 13 डिसम्बर 2025 से आंरभ किया था। इसी कड़ी में कामठी से लेकर बाबा के जन्म स्थल जिले तक मजबूर, गरीब लोगों को कंबल, बच्चो को टीशर्ट, चप्पल वितरण किया जा रहा था। ठंडी का बढ़ता प्रभाव के कारण नागपुर जिले का कन्हान क्षेत्र में सत्रापुर ऐसा क्षेत्र है वह के लोगो को आज भी मद्दत की आवश्यकता है। अधिकतर लोग मजदूरी करके जीवन जी रहे है शिक्षा की स्तिथि भी बहुत खराब है।
तेजस संस्था के कार्यो के देखकर ऐसा लगता है की 145 करोड़ जनसँख्या वाले देश मे अच्छे कार्य के लिए तेजस संस्था का ही एक मात्र चयन हुवा है तेजस संस्था के दानवीर भी बेमिसाल है अरगुलेवार कि एक आवाज पर सारी वस्तुओं की पूर्ति कुछ ही समय मे अवलेबल हो जाती है, ये वस्तु सही और जरूरत मंद लोग तक पहुचाई जाती है।
कन्हान के नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र शेन्द्रे व संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष चंद्रशेखर अरगुलेवार, उपाध्यक्ष देवीदास पेटारे की उपस्थिति में गाडगेबाबा के प्रतिमा की पूजा अर्चना कर संस्था के मार्गदर्शक पत्रकार एम ए जब्बार, महासागर पेपर के पत्रकार रविन्द्र दुपारे ,समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन पात्रे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत मसार, गजानन वड़े, नवनिर्वाचित पार्षद समशेर सिंह, पार्षद नीति चिंतामन चेलोते, नुरकलम शेख, पवन ध्वगन, तेजस अरगुलेवार अन्य साथी गणो की उपस्थिति में दिनांक 26 डिसम्बर 2025 को कन्हान के सत्रापुर व एम जी नगर क्षेत्र में 50 कंबल, 50 टीशर्ट, 50 चप्पल का जरूरतमंद गरीब लोगों को वितरण किया तथा नावनिर्वाचित कन्हान नगर अध्यक्ष को तेजस संस्था की ओर से साल, श्रीफल, फूलों का हर पहनकर सत्कार किया ।
