माता जगदंबा की विजयिनी सखियों ने की सामुहिक आरती
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_16.html
विजयिनी सखी मंच की सखियों ने एक जैसी पारंपरिक पोशाक में तथा एक जैसी सजी हुई थाली से गजकेसरी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री माँ जगदंबा के धाम कोराडी मंदिर में सामूहिक आरती अर्पित की।
पूनम हिंदुस्तानी, मीना यादव, सुनीता अनेजा, सुनीता सिंह, डॉ शुभांगी वाघ, मनीषा चौधरी, हिना गज़वानी, मंजू देवांगन, रिंकू घोष, विधि ग्वालनी, अर्चना चौरसिया, भावना हरडे ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।
कोराडी मंदिर के पदाधिकारियों का सौभाग्यपूर्ण पल के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया गया।

