Loading...

समाजसेवी जयप्रकाश सूर्यवंशी ने सर्दियो मे बांटे कंबल


नागपुर। ‘दान भी एक अजिब मंहगा शौक है, साहब’, यह हर किसी को नहीं होता - जयप्रकाश सूर्यवंशी नागपुर ने 20 दिसम्बर 2025 की ठंड रात्री 10 बजे अपने मित्र सकाय लाईन फाउंडेशन नागपुर के क्षितिज बावने के साथ बर्डी, साई मंदिर, दीक्षा भूमी, रेलवे स्टेशन परिसर मे फुटपाथ पर रहने वाले, अपनी रात गुजारने वाले, असहाय, बेसहारा, लाचार लोगों को कंबल वितरण कर एक विशेष आनंद की अनुभूति प्राप्त कर खुशी जाहिर की। 
प्रति वर्ष की तरह इस बार भी जयप्रकाश सूर्यवंशी एक साहित्यकार, योग प्रशिक्षक तथा साधारण समाजसेवी ने अपना समय इस पुण्य काम मे दिया।


इसी श्रंखला मे इसी माह मे आपने हर साल की तरह जयपुर की जानी मानी सामाजिक संस्था श्री सत्य इंदिरा फाउंडेशन जिसे इसी काम के चलते माननीय राष्ट्रपति मुरमू के कर कमलो दवारा  सम्मानित भी किया गया है, को भी अपनी क्षमता अनुसार आर्थिक अनुदान कर कंबल वितरण हेतू सहयोग किया गया है। 


कहते है, कर लिया सो काम, भज लिया प्रभु का नाम, दे दिया कुछ दान, वरना दो दिन का जीवन है, सब हो जायगा बेकाम। बोलो जय श्रीराम, जय राम जय जय जय राम। जयप्रकाश सूर्यवंशी ने डॉ. क्षितीज बावने का आभार मानते है।

समाचार 5571919638477537079
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list