Loading...

जैन दवाखाने में निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं रोग निदान शिविर संपन्न


280 मरीजों ने लाभ लिया

नागपुर। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इतवारी द्वारा संचालित जैन दवाखाने में स्व ज्ञानचंद सोनी की स्मृति में निशुल्क आयुष्मान कार्ड एवं रोग निदान शिविर संपन्न हुआ। जिसमें प्रमुखता से संघ के सभापति प्रेमचंद भरूट, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं  जैन दवाखाना समिति के संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा, आयुष्मान कार्ड के लिए स्वप्निल कंगाले,लोकेश बरडीया, कमलेश सोनी, केतन सेठिया, सुभाष मुणोत उपस्थित थे। 

शिविर में 26 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए तथा 280 मेरी जो का इलाज  किया गया। जैन दवाखाने द्वारा आंखों की जांच,दांतो की जांच एवं चिकित्सा, फिजियोथैरेपी की जांच एव चिकित्सा, स्त्री रोग तज्ञ, फिजिशियन आदि ने सेवाएं दी। जिसमें 240 मरीजो ने लाभ लिया शिविर में स्व.ज्ञानचंद सोनी की स्मृति में परिवार की ओर से कमलेश सोनी ने आर्थिक सहयोग दिया। 

इस अवसर पर ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर टेस्ट, विटामिन D3, मल्टीविटामिन, कैल्शियम की टैबलेट्स निशुल्क मरीजों को वितरित की गई। संयोजक डॉ सुभाष कोटेचा ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैन दवाखाना पिछले 50 वर्षों से निराधार, निराश्रित, गरिब मरीजो को सेवाएं दे रहा है। यहां पर करीब 50 डॉक्टर्स अपनी सेवाएं देते हैं कम से कम खर्च में अच्छा ट्रीटमेंट यहां पर उपलब्ध है, हार्ट के ऑपरेशन, ब्रेन सर्जरी, कैंसर सर्जरी, ऑर्थो सर्जरी, स्पाइन सर्जरी,बहोत सी सर्जरी निशुल्क  करने के लिए सहयोग करते हैं। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मयूर जैन, डॉ सरगुन गिलानी, डॉ किंजल शाह, डॉ पंकज जैन, डॉ काजल शर्मा, डॉ बिलकिस  खान, रविंद्र पाटिल (नेत्र तज्ञ), डॉ वीणा गुप्ता आदि ने सहयोग दिया। जैन दवाखाना समिति सदस्यों एवं कर्मचारियों ने शिविर को सफल बनाने में अथक प्रयास किये।
समाचार 6861827561886244396
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list