अभिनंदन मंच के अंतर्गत भ्रष्टाचार की जानकारी के चर्चासत्र में ज्येष्ठ नागरिक हुए लाभान्वित
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_34.html
नागपुर। विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम अभिनंदन मंच (ज्येष्ठ नागरिकों का सम्मान) के अंतर्गत कार्यक्रम में ‘समाज से भ्रष्टचार का उन्मूलन इसके लिए क्या आवश्यक कदम उठाए’। सर्वप्रथम प्रमुख अतिथि शुभांगी वानखेड़े पुलिस उपाधीक्षक, एंटी करप्शन ब्यूरो, नागपुर का स्वागत माया शर्मा डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह भेंट देकर किया। तत्पश्चात् प्रमुख अतिथि का विधिवत परिचय अभिनंदन मंच के संयोजक कृष्ण कुमार द्विवेदी ने दिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी मोर भवन रानी झांसी चौक में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत शुभांगी वानखेड़े अपने उद्बोधन में एंटी करप्शन में आरोपी को किस तरह से जाल बिछाया जाए उसकी पूरी तैयारी कैसे करनी पड़ती है। इस पर प्रकाश डाला। यदि सात बारा के लिए कोई अधिकारी पैसों के लिए तंग करता है तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन के कार्यालय में करनी पड़ती है। उसके बाद उसकी जो भी पैसे की डिमांड होती है उसे मान लेना चाहिए। प्रूफ के तौर पर उसका व्हाइश रिकॉर्डिंग सुनकर पंचनामा तैयार करके उसके बाद अल्ट्रावायलेट पावडर का इस्तेमाल कर उसे रंगे हाथ पकड़ा जाता है।
अभिनंदन मंच पर सहसंयोजक शरद त्रिवेदी ने विचार को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उसके बाद राजेश अग्रवाल ने NACOCI संस्था की टीम की जानकारी दी। संस्था के सदस्यों की काफी संख्या में उपस्थ रहे।
डॉ नरेडी ने करप्शन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। ज्येष्ठ नागरिकों ने प्रमुख अतिथि शुभांगी मैडम से कई प्रश्न पूछने पर ज्ञान प्राप्ती की उत्सुकता दिखाई दी। कार्यक्रम के संयोजक व संचालन डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी ने किया।
इस कार्यक्रम के सफलता के लिए मनोज, राजेश प्रसाद, जया धोटे, दिनेश बागड़ी, विनायक चिंचोलकर, देवानंद ओगले माया शर्मा, लक्ष्मीकांत केशरकर, लक्ष्मीकांत कोठारी, अनिता मिश्रा, उर्मिला, ओंकारनाथ कुशवाहा, भारती जाधव, शेखर जोशी, रमेश मौनदेकर, गीता सिंह ठाकुर, कुंदन सावरकर, अंजली बागड़े, योगेन्द्र कुमार, अमित नारायण रूपचन्दानी, युवराज चौधरी, ओम प्रकाश कहाते की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार विजय तिवारी ने किया।