सफल रहा सिंधी समाज का सिल्वर जुबली परिचय सम्मेलन
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_57.html
विदेशों से भी पहुँचे युवक युवतियां
नागपुर। सिंधी सोशल फोरम व पूज्य समाधा आश्रम की ओर से सयुंक्त रूप से सिंधी समाज के प्रोफेशनल उच्च शिक्षा प्राप्त युवक युवतियों के लिए 25 वे परिचय सम्मेलन का आयोजन जगत सेलिब्रेशन, जरीपटका में किया गया। इस सम्मेलन में कुल 256 युवक युवतियों ने अपना परिचय देते हुए अपनी अपेक्षाओं का इजहार किया। इस अवसर पर दोनो संस्थाओं की ओर से निकाली गई परिचय पुस्तिका का विमोचन प्रमुख अतिथि हाईकोर्ट जस्टिस महेंद्र चंदवानी, संतगण भाई फकीरा, भाई सन्मुखदास के हाथों हुआ।
अतिथियों ने अपने मार्गदर्शन में युवक युवतियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी अपेक्षाओं को सीमित कर सभी को इस शुभ अवसर का लाभ प्राप्त करके अधिक से अधिक रिश्ते तय करने का प्रयास करना चाहिए। भाई संत फकीरा, भाई सन्मुखदास ने सभी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मेलन की विशेषता यह रही कि न केवल देश के कई शहरों बल्कि विदेशों से भी युवक युवतियों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया।
सम्मेलन संयोजक पी टी दारा, फतनदास गोपचंदानी, अशोक माखीजानी, प्रकाश चेतवानी, प्रकाश चेतवानी, दिलीप सावलानी ने सम्मेलन को सुचारू रूप से चलाने हेतु अहम भूमिका अदा की। संस्था के संस्थापक सदस्य परमानंद विधानी का उनके समर्पित कार्यो के लिए सत्कार किया गया। मंच संचालन हरीश माईदासानी , नीलम ठकवानी, प्रिया मेघराजानी ने किया। सम्मेलन में कई रिश्ते तय होने की संभावना है।
सम्मेलन को सफल बनाने में खेमचंद चंदनानी, अशोक रामानी, अर्जुन जग्यासी, श्याम टहिल्यानी, अशोक जेसवानी, हरूमल चेलानी, चंद्र लालवानी, मोहन कृपलानी, मोहन मंजानी, पंजूराम विरवानी, डॉ. वीरेंद्र आसुदानी, शंकर मंचदिया, परमानंद विधानी, दर्शनलाल कुकरेजा, लालचंद मंजानी, नानकराम बत्रा, प्रेम ख़ूबनानी, खूबचंद आहूजा, नारायण आहूजा, नारायण टहिल्यानी, नारायण आडवाणी, लक्ष्मण आहूजा, सुरेश चावला, इंद्रकुमार रुघानी, हीरालाल मोटवानी सहित समस्त सदस्यों, समाजसेवियों का योगदान सराहनीय रहा।
