Loading...

मानव अधिकार दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता


नागपुर। 10 दिसंबर मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में भगवानीदेवी गोपालदास श्रॉफ गर्ल्स हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, जरीपटका, नागपूर में वाद विवाद प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। प्रतियोगिता में क्रमश 12 शालाओं के 24 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वाद विवाद स्पर्धा का विषय था "भारत में आज भी मानव अधिकार सुरक्षित है"।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित अंबवानी, विशेष अतिथि के रूप में वाधनदास‌ तलरेजा, कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा मानव अधिकार संस्था के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. लालवानी और निर्णायक के रूप में मिस शगुफ्ता यास्मीन काज़ी और एड.वृषाली रोशन काले उपस्थित थे। 

शाला की छात्राओं द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।शाला की मुख्याध्यापिका  चित्रा दौलतानी द्वारा अतिथियों व निर्णायकगणों का परिचय दिया गया। शाला के छात्र मा.सक्षम द्वारिकाप्रसाद यादव द्वारा संपूर्ण हनुमान चालीसा का पठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ललित अंबवानी द्वारा मा.सक्षम को पुरस्कार प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि ललित अंबवानी द्वारा विद्यार्थियों की प्रशंसा की गई तथा उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षकों का उचित कार्य है इस हेतु आभार व्यक्त किया गया । उन्होंने अपने वक्तत्व मैं शाला की व्यवस्थापन समिति की सराहना की। डॉ. एस. एम.राजन  ने समस्त प्रतिस्पर्धी विद्यार्थियों की सराहना कि और कहा इस वर्ष मानव अधिकार दिवस पर हमारा उद्देश्य "our  Everyday essentials" को प्राप्त करवाना है। 

कार्यक्रम के विशेष अतिथि वाधनदास तलरेजा ने मानव कर्त्तव्यों पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने कर्तव्य परिवार, समाज के प्रति निभाकर एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। एड वृषाली काले ने सभी  प्रतिस्पर्धियों को बधाई दी। मिस शगुफ्ता यास्मीन काज़ी ने बताया कि आज के बच्चे इतने जागरूक हैं कि इन्हें मानव अधिकार का ज्ञान है। 

वाद - विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी . जी.श्रॉफ गर्ल्स हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज की छात्रा कु.तृप्ति बुधराम भूरेकर ने, द्वितीय एस.एस.पी इंग्लिश हाई स्कूल के मा .मयंक कुंजलाल दाने ने, तृतीय पुरस्कार दयानंद आर्य कन्या विद्यालय की कु.अंजली अड़गाले तथा कु.शेख उज़्मनाज़ अब्दुल ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार एम.आर.सिंधी हिंदी बॉयज स्कूल के मा.सार्थक ठाकुर तथा बाबा नानक सिंधी हाई स्कूल की कु.आकृति पांडे को प्राप्त हुआ। चलत वैजन्ती नित्यानंद कन्या विद्यालय को दी गई। 

अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. डी. पी. लालवानी ने कहा बच्चों को पुस्तक लिखने के लिए प्रेरित करें और उन्हें उचित मार्गदर्शन करें तथा उन्होंने सभी प्रतिस्पर्धी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में  दिलीप दानी, मेघराज जेसवानी, सच्चानंद हिरानी, प्रकाश कल्याणी, श्याम जयसिंघानी, हरिचंद नागपाल, कुंदन गिदवानी, मोहन अभिचंदानी, मंजू कुंगवानी, ऊषा दानी, दीपमाला गिदवानी, टी.हेमा नायडू, स्नेहल फडणवीस, संगीता दलवानी, ज्योति आसुदानी, सुनीता बतलवार, आयुषी दानी, मीनाक्षी वजीरानी उपस्थित थे। संपूर्ण कार्यक्रम  की व्यवस्था शाला की मुख्याध्यापिका चित्रा दौलतानी के उचित मार्गदर्शन में की गई।शाला की पर्यवेक्षिका  रिया नानवानी ने आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन  किरन रामानी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत द्वारा किया गया।
समाचार 5238321136623216805
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list