छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नागपुर की कवियित्री मेघा अग्रवाल करेगी काव्य पाठ
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_50.html
नागपुर/नवापारा। त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा, जिला गरियाबंद के तत्वाधान में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं सामाजिक जागरण के पुरोधा पंडित सुंदरलाल शर्मा की जयंती 21 दिसंबर दिन रविवार को साहू समाज छात्रावास भवन राजिम में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। छ. ग. राज्य स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता राजिम में 21 दिसंबर को नागपुर की कवियित्री मेघा अग्रवाल प्रतियोगिता में सम्मलित होगी।
कार्यक्रम के प्रथम चरण में उपस्थित अतिथियों समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों व उपस्थित साहित्यकारों के द्वारा सुबह 10 बजे राजिम नगर के हृदय स्थल पर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा, तत्पश्चात साहू छात्रावास् पहुँच कर काव्य पाठ का औपचारिक उदघाटन किया जायेगा और ठीक 11 बजे से राज्य स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता प्रारंभ हो जायेगा।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव, गरियाबंद,धमतरी, दुर्ग, बलौदाबाजार, मनेंद्रगढ़, बेमेतरा, रायपुर एवं बालोद जिले के साथ साथ जोधपुर, राजस्थान एवम नागपुर महाराष्ट्र से प्रतियोगिता में प्रतिभागी के रूप साहित्यकार शिरकत करेंगे, कार्यक्रम के अंत में विजेता एवम प्रतिभागी साहित्यकारों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
इस गरिमामयी भव्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहित साहू विधायक, राजिम विधान सभा क्षेत्र होंगे, जबकि अध्यक्षता डॉ. अभिलाषा बेहार सचिव, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, छ.ग. शासन करेंगे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में गौरी शंकर कश्यप अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश यादव अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम, लाला राम साहू अध्यक्ष राजिम भक्तिन मंदिर समिति राजिम,नूतन साहू वरिष्ठ साहित्यकार,पांडुका एवम मकसुदन राम साहू 'बरीवाला', अध्यक्ष त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रवण कुमार साहू,'प्रखर' शिक्षक, साहित्यकार, राजिम होंगे। कार्यक्रम का संचालन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक किशोर कुमार निर्मलकर करेंगे। कार्यक्रम के बारे में प्रेस विज्ञप्ति देते हुए रोहित साहू, माधुर्य एवं नरेंद्र पार्थ ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इस अवसर पर उन्होंने अधिक से अधिक काव्य प्रेमियों को उपस्थित होकर काव्य रस का आनंद लेने की अपील की है।
