५वाँ बालाजी सरोज भावकाव्य साहित्य संमेलन हेमलकसा में संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_95.html
नागपुर। बालाजी सरोज भावकाव्य साहित्य प्रतिष्ठान नागपूर, महाराष्ट्र द्वारा १३ और १४ दिसंबर २०२५ को द्विदिवसीय पांचवां राज्यस्तरीय साहित्य संमेलन लोकबिरादरी प्रकल्प हेमलकसा में आयोजित किया गया था। साहित्य संमेलन का उद्घाटन मा. डॉ. प्रकाश आमटे ने किया, संमेलनाध्यक्ष गझलकार मा. बापू दासरी नांदेड, प्रमुख अतिथि मा. डॉ. मंदाकिनी आमटे, विशेष अतिथि मा. देवीदास फुलारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
साहित्य संमेलन में समाजभूषण डॉ. प्रकाश आमटे व डॉ.मंदाकिनी आमटे दंपत्ति को समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जीवनगौरव पुरस्कार, समाजभूषण पुरस्कार, स्पर्धा पुरस्कार, ग्रंथ पुरस्कार, पुस्तक प्रकाशन का भी इसमें समावेश था। पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी कवियों ने विविध कला सादर कर रसिकों का मन जीता। सूत्रसंचालन पूर्वा दोंतुलवार ने किया।
दूसरे दिन पहले सत्र में सौ. कोकिळा खोदनकर के सरस्वती स्तवन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन सौ. सोनाली धनमने ने किया और आभार प्रदर्शन सौ. अर्चना पिसे ने किया। कविसंमेलन का सूत्रसंचालन श्री. विशाल देवतळे ने किया। कविसंमेलन में सहभागी कवियों के सादरीकरण के बाद उन्हें सम्मानचिन्ह और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। आभार प्रदर्शन सौ. प्रणोती कळमकर ने किया। कार्यक्रम की सांगता पसायदान से हुई।
संमेलन में कई दूर से सहभागी उपस्थित थे। प्रा. उज्वला अंधारे, विजय गुंडपवार, ॲड.माधव बोबडे, ॲड. डॉ. चंदा नाथानी कविता आईटवार, नरेंद्र देशमुख, रंजना काटकर, खुशबू बोंद्रे, उषा राऊत इनका बहुमुल्य सहयोग मिला ऐसे समुह की संस्थापक तथा स्वागताध्यक्ष श्रीमती सरोज अंदनकर इन्होंने कहा है।


