किसी भी कार्य को पूरे लगन, निष्ठा और मेहनत के साथ किया जाए : अमित मेंढे
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_31.html
उभरते सितारे मे 'एकता-बंधुता'
नागपुर। नव वर्ष पर क्यों ना नयी सोच और नई संकल्पनाओं के साथ शुरुआत की जाए। जिसमें कहीं भी रंग, राग, द्वेष की भावना ना हो बल्कि, सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए एकता और बंधुता की बात की जाए। किसी भी कार्य को पूरे तन मन के साथ किया जाए। लगन, निष्ठा और मेहनत के साथ उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाने की इच्छा प्रबल हो। तन मन से पूरा प्रयास हो। यह विचार अमित मेंढे ने बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच रखें। तथा, छोटी कहानी के साथ अपनी बात रखते हुए, मित्रता पर आधारित सुंदर सा एक गीत भी सुनाया।
विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित उपक्रम 'उभरते सितारे' का आयोजन हिंदी मोर भवन के उत्कर्ष हॉल में किया गया। कार्यक्रम का विषय 'एकता-बंधुता' पर आधारित शिक्षाप्रद, ज्ञानवर्धक और संगीतमय प्रस्तुतियों से भरा रहा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप मे नेचरग्रीन जेडमाईल फ्यूचर प्रा. लि. के डायरेक्टर अमित मेंढे जी उपस्थित थे। इनका सम्मान संयोजक युवराज चौधरी ने स्वागत वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर सुपरिचित नृत्य निर्देशक किशन वर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे।
तत्पश्चात, गीत संगीत से बच्चों की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। जिसमें, आदित मिंज,भव्या अरोरा और अर्चिता लखोटे ने सुंदर गीत गाकर समां बांध दिया। आयुमी जीवने, प्रांशी केसरवानी, गार्गी गायकवाड और जेके डांस एकेडमी से देवांशी बिलावने, प्रिशा गोखले, अयान लिखारे, क्रिती करमाकर, पुबाली करमाकर, दिव्या वर्मा, हर्षिता येरणे आदि बच्चों ने शानदार नृत्य से सबका मन मोह लिया।
बच्चों की प्रस्तुतियों को उनके अभिभावकों के साथ-साथ प्रो. सुनीता केसरवानी, सरिता लाकुड़कर, विजय भगत, सलोनी मेंढे, शेखर जीवने, लक्ष्मी अंबादे, शालिनी गेडाम, अर्चना भैसारे, प्रो. डॉ. सतीशचंद्र रागीट, स्वाति गायकवाड ,अश्विन अजय लखोटे, गीता सुरेश मिंज, अनुजा अश्विन लिखारे, ज्योति अश्विन गोखले, वैशाली मदारे, वेदप्रकाश अरोरा, कृष्णा कपूर आदि ने बहुत सराहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशांत शंभरकर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन एवं उपस्थित सभी दर्शकों, कलाकारों और बच्चों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने अपने शब्दों में व्यक्त किया ।



