Loading...

तहसील थाने के नवनियुक्त थाना प्रभारी मेंढे का किया सत्कार


नवोदय बिजनेस असोसिएशन का उपक्रम

नागपुर। तहसील थाने के नए थाना प्रभारी संजय कुमार मेंढे का सत्कार नवोदय बिजनेस एसोसिएशन व समाजसेवियों ने किया। सभी का मानना था कि मेंढे कि जिस थाने में भी नियुक्ति होती है वहाँ पर अपराध का रेशो बहुत ही कम हो जाता है औऱ व्यापारियों व आम जनता के  लिये मदद के लिए पी आई हमेशा तैयार रहते है। गुंडे बदमाशों की किसी गलती को माफ नही किया जाता उनकी सजा इनको जरूरी दी जाती है। 

प्रतिनिधिमंडल में शामिल समाजसेवियों ने अपने मनोगत व्यक्त किये। संस्था अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा व जगन्नाथ रोड व्यापारी अध्यक्ष कल्पेश मदान के नेतृत्व में तहसील थाने में उनका सत्कार किया गया। संजयकुमार मेंढे सभी से आराम से व्यापार करने की सलाह दी और कहा कि किसी भी गलत आदमी से घबराने की जरूरत नही। तुरंत थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाये बाकी पुलिस खुद देख लेगी। 

अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा, रितेश मोदी, विनय जैन, अतुल कोटेचा, संजय खरे, गोपाल मुल्तानी, रमेश साहू, उमाकांत जाजु, लक्ष्मण वाधवानी, भवानीशंकर गेमनानी, दशरथ मस्के, महेश केवलरामानी, सुभाष सुराना, पंकज मुनियार, विनय मनवाणी मनीष मलपरिया, रोशन केवलरामानी, निमेष, रिषि चावला, लखन कस्तूरी की मौजूदगी रही।
समाचार 3227946396741073154
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list