Loading...

ज्योतिबा जूनियर कॉलेज में करियर गाइडेंस


नागपुर। लोकमान्य तिलक जनकल्याण शिक्षण संस्था द्वारा संचालित ज्योतिबा जूनियर कॉलेज व  एम. सी. वी. सी. न्यू नंदनवन नागपुर में करियर गाइडेंस व 12 वी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे, इस विषय पर मार्गदर्शन का सफल आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षा व प्राचार्या अरुणा कङू का स्वागत राहुल गौर ने एवं प्रमुख वक्ता आदेश जैन का स्वागत दत्तू गीते ने  वृक्ष देकर किया।आदेश जैन ने विद्यार्थीयो से चर्चा करते हुए बताया कि जीवन में सफलता के लिये सबसे पहले सकारात्मक सोच की आवश्यकता है। 

साथ ही उन्होंने बारहवीं के बाद कौनसा करियर चुन सकते है इस पर विस्तार से चर्चा की।बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे और किस तरह बोर्ड की परीक्षा में छोटी-छोटी बातों  का ध्यान रखकर सफल हो सकते है, इस पर  विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया।

अध्यक्षीय भाषण में अरुणा कङू ने टाइम मैनेजमेंट पर चर्चा की और विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के  टिप्स दिए।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रजत चिकनकर,नीलेश गांथाले, वंजारी सर,वासनिक सर, संजय करने, मेंढे सर ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन कादंबरी राउत ने किया।
समाचार 5741217211765971702
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list