विश्व सिंधी सेवा संगम ने किया कंबल अनाज का वितरण
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_54.html
नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम नागपुर क्वीन्स द्वारा सिंधी समाज की समृद्ध सांस्कृतिक एवं खाद्य परंपरा को समर्पित चाय–कोकी डे का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और आत्मीय वातावरण में किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पारंपरिक सिंधी स्वाद चाय और कोकी का आनंद लेते हुए आपसी अपनापन, भाईचारा और सांस्कृतिक एकता का संदेश साझा किया।
कार्यक्रम में यह भाव प्रमुख रूप से उभरकर आया कि सिंधी भोजन केवल स्वाद तक सीमित नहीं, बल्कि पीढ़ियों से चली आ रही एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। चाय की चुस्की और कोकी के स्वाद के साथ सभी सदस्यों ने सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ किया। इसी के साथ समाजसेवा की भावना को साकार करते हुए कंबल एवं अनाज वितरण कार्यक्रम का भी सफल आयोजन किया गया।
इस सेवा कार्य के माध्यम से जरूरतमंदों को राहत पहुँचाने का सराहनीय प्रयास किया गया, जिससे समाज में करुणा, सहयोग और मानवता का संदेश प्रसारित हुआ। इस पुनीत कार्य में सीमा रोहिडा द्वारा कंबल प्रायोजित किए गए, वहीं भारती आसूदानी ने कंबल एवं अनाज वितरण में विशेष सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्षा शोभा भाग्या के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। एक्टिविटी चेयरपर्सन निशा चावला की सक्रिय सहभागिता एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन से आयोजन को नई ऊर्जा मिली। जनरल सेक्रेटरी काजल आसूदानी तथा मेंबर दिव्या शंभुवानी का भी विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि - 'सेवा ही सच्ची मानवता है और जरूरतमंद की मदद सबसे बड़ा धर्म'। विश्व सिंधी सेवा संगम, नागपुर क्वीन्स का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणास्रोत बना। संस्था ने भविष्य में भी ऐसे ही सामाजिक एवं सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
