आसमान फाउंडेशन ने कुष्ठरोगियों, मूक-बधिर व निराधार बच्चों को किया ब्लैंकेट वितरित
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_87.html
नागपुर। ठिठुरती सर्दी में आसमान फाउंडेशन द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को निरंतर ब्लैंकेट व बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। इसी शृंखला में वर्धा स्थित दत्तपुर में कुष्ठरोग रुग्णालय व पुनर्वसन केंद्र के कुष्ठरोगियों को एवं आसमंत स्नेहालय के निराधार वरिष्ठ नागरिकों को ब्लैंकेट वितरित किए गये। साथ ही श्रीछाया बालगृह स्थित मूक-बधिर बच्चों को कोल्ड क्रीम, मिठाई वितरित की गई।
इस अवसर पर डॉ रवि गिरहे अध्यक्ष आसमान फाउंडेशन, सचिव नरेश शेंडे, अखई पटेल, वर्धा शाखा प्रभारी श्याम चंद्रा, आसमान महिला क्रेडिट सोसायटी की अध्यक्षा मेघा गिरहें, दिनेश टेकाडे, निलेशजी व वर्धा स्थित सदस्य उपस्थित थे।



