मेजर जकाते की अनूठा अभियान
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_64.html
थैलियों के माध्यम से जनजागृति
नागपुर। 86 वर्षीय सेवानिवृत्त मेजर हेमंत जकाते इन दिनों वृध्दाश्रम में जीवनयापन कर रहे हैं। अनेकों पुस्तकें लिख चुके जकाते इन दिनों थैलियों के माध्यम से जनजागरण कर रहे हैं। थैलियों में एक ओर जुनून कविता प्रकाशित की है जिसमें नशा न करने, अच्छा नागरिक बनने, यातायात नियमों का पालन करने, रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान और देहदान के लिए अपील की गई है।
साथ ही देशभक्ति के संदेश भी प्रकाशित किए गए हैं। इसी तरह थैलियों के दूसरे ओर मराठी में जीवन असे जगावे कविता के माध्यम से यही अपील की गई है।यह अभियान उनकी धर्मपत्नी स्व सुलभा जकाते को समर्पित किया गया है। उल्लेख है कि जकाते द्वारा काटन मार्केट और राजीव गांधी चौक पर अपने पेंशन के पैसों से शहीद स्मारकों का निर्माण भी किया गया है।
