Loading...

न्यू मेलोडीज् गृप द्वारा 'सुनहरे नगमे- कृष्णा तेरी याद में' की बहारदार प्रस्तृती


कृष्णा भोयर के प्रथम स्मृति दिन के अवसर पर कलाकारों और श्रोताओं की स्वरांजली

नागपुर। स्व. कृष्णा भोयर सर के प्रथम स्मृति दिन के अवसर पर न्यू मेलोडीज् गृप द्वारा दिलीप रपाटे, आबा भोगे, मोहन पांडे, डॉ. कविता खोंड ने 'सुनहरे नगमें.. कृष्णा तेरी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया था। यह कार्यक्रम शुक्रवार दिनांक ५ डिसेंबर को सायंटिफिक सभागृह में संपन्न हुआ।


इस कार्यक्रम में स्व. कृष्णा भोयर के रिश्तेदार, सहयोगियों और शिष्यों की उपस्थिति थी। 
श्रीमती मथुरा भोयर और कार्यक्रम प्रायोजक पवन कुकरेजा, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका डॉ. सौ. कल्याणी देशमुख और सुप्रसिद्ध गायिका सौ. स्मिता जोशी इन हस्थियों का सत्कार आयोजकों ने किया।


एक अकेला शहरमे (दिलीप रपाटे), मुझे कितना प्यार है (मोहन पांडे), आज पुरानी राहोंसे (आबा भोगे), बाग मे कली (डॉ. कविता खोंड), दिल को देखो (भालचंद्र साठे), टुटे हुए ख्वाबों ने (श्रीकांत पैठणकर), एक मेरे दिल में कहीं (सतीश बल्लाळ), किसका रस्ता देखे (जयंत नांदापुरकर), ना जा कहीं अब ना जा (चेतन एलकुंचवार), आँखो में कयामत (विवेक सकदेव), जा रे जा ओ हरजाई (अश्विनी देवघरे), दिलका भंवर करे पुकार (श्रीकांत भोयर) आदि २७ सुमधुर एकल और द्वंद्व गीत प्रस्तुत किए गए।


निवेदन की जिम्मेदारी नयना गाथू ने संभाली। गायक कलाकारों को पवन मानवटकर और साथियों ने वाद्यों का साथ दिया। इस नि: शुल्क कार्यक्रम में श्रोताओं ने कलाकारों के साथ अपनी स्वरांजली अर्पण की।
समाचार 7498366804233937760
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list