मध्य रेल के रक्तदान शिबिर में रक्तदाता डॉ. बालकृष्ण महाजन सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_7.html
नागपुर। नेशनल रेलवे मजदूर युनियन, मुख्य शाखा, अजनी द्वारा भूतपूर्व महामंत्री कामरेड पी आर मेनन को पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए 'भव्य रक्तदान शिबिर 'मध्य रेल, इन्स्टिटय़ूट, अजनी में आयोजित किया गया।
जिसमें मध्य रेलवे से सेवानिवृत्त डा बालकृष्ण महाजन को उनके शतकीय रक्तदान एक सौ चौबीस वीं बार रक्तदान करने पर मध्य रेल के अपर मंडल रेल प्रबंधक अमोल पिंगले के करकमलों द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस उपस्थित कामरेड श्री मनोज चौधानी, मंडल सचिव, कामरेड संजय भोयर, मंडल कोषाध्यक्ष, कामरेड श्रीमती क्यू अली, महिला मंडल अध्यक्ष और कामरेड ई वी राव, शाखा सचिव ने डा महाजन का अभिनंदन किया।
