सामाजिक संबंधों को बढ़ाने ‘संपर्क और संवाद’ की मासिक बैठक संपन्न हुई
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_809.html
नागपुर। रविवार 28 दिसंबर 2025 को ‘संपर्क और संवाद’ की मासिक बैठक सिविल लाइंस स्थित रवि भवन नागपुर में संपन्न हुई। इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 60 लोगों ने आपस में परिचय का आदान- प्रदान किया।
आज की मीटिंग में ‘संपर्क और संवाद’ का विस्तृत रूप देखने को मिला। सामूहिक प्रयास व प्रबल इच्छा शक्ति क्या कर सकती है इसका प्रत्यक्ष अनुभव आज मीटिंग में सब ने लिया। ऐसा भी एक फोरम है जहां लोग बिना नफा नुकसान के अपना समय निसंकोच देकर अलग- अलग विधाओं से जुड़े सदस्यों से संपर्क कर इस शहर की प्रतिभाओ को समझ पाए हैं। सौरभ जी के इस प्रयास को निश्चित ही सफलता मिली हमारी शुभकामनाएं व बधाई। जो भी सदस्य इस तरह का प्रयास करेगा हम सभी उन सदस्यों के साथ सदा ही खड़े रहेंगे।
आपस में ‘मिलना जुलना, बातचीत करना’ जरूरी होता है और इससे ‘विचारों का आदान- प्रदान’ होता है, एक दूसरे के अनुभवों को जानने का, एक दूसरे से ‘जुड़ने और जोड़ने’ का अवसर भी प्राप्त होता है।
‘संपर्क और संवाद’ की पहल है कि एक स्थान पर, एक ही समय में सब का आपस में एक दूसरे से परिचय होता है, एक दूसरे के ‘अनुभवों को साझा’ किया जाता है और सहयोग दिया जाता है। एकमात्र पवित्र उद्देश्य यही होता है कि सब लोग एक दूसरे से सहज रूप से मिलें, उनकी आपस में जान पहचान बढ़े और सामाजिक ताना बाना घनीभूत हो, मजबूत हो।
संपर्क और संवाद की इस मीटिंग में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, कार्यकर्ता और स्वयंसेवक उपस्थित होकर अपने ‘सामाजिक सरोकार’ के बारे में भी सभी को बतलाते हैं। प्रयास यही रहता है कि हर व्यक्ति अपने स्तर पर इस प्रकार की मीटिंग आयोजित करें और ‘सामाजिक’ संबंधों को बढ़ाने का, मजबूत करने का पावन कार्य करें।



