स्पेशल बच्चों के साथ बिताए खुशी के पल
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_255.html
भेंट किये वस्त्र - खाद्य सामग्री
नवोदय बिजनेस असोसिएशन का आयोजन
नागपुर। प्रति माह अनाथ आश्रम में भेंट देने की इस कड़ी में आज अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में जीवनरक्षा मतिमंद बच्चों की निवासी शाला, दीक्षित नगर नारा रोड़ में बच्चो के भोजन के सभी अनाज व उन सभी बच्चों के पहनने के कपड़े उनके पालक को भेंट दिये। सभी बच्चो की मिठाई खिलाई .
नवोदय बिजनेस असोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने उनसे बाते की व उन बच्चों के साथ नृत्य कर उनका मनोरंजन किया। बच्चो की प्रसन्नता देखते ही बनती थी,आगे भी नवोदय बिजनेस असोसिएशन उनकी सहायता करता रहेगा।
मनोहरलाल आहूजा, लक्ष्मण, रमेश साहू, संजय खरे, अनिल जैन, सुधीर सहानी, जवाहर चुग, सन्तोष गुप्ता, कश्यप की मौजूदगी रही।
