Loading...

पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग का 'सहस्त्रचंद्र दर्शन' समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की गरिमामयी उपस्थिति

विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों ने दी शुभकामनाएं

हिंगणा। लोकप्रिय जननेता और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेशचंद्रजी बंग के ८०वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित 'सहस्त्रचंद्र दर्शन' एवं 'तुला दान' समारोह हिंगणा में अत्यंत मंगलमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ना. नितिनजी गडकरी उपस्थित थे।

समारोह का शुभारंभ शास्त्रोक्त होम-हवन और सहस्त्रचंद्र दर्शन पूजन के साथ हुआ, जिसके पश्चात गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में तुला दान विधि बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए रमेशचंद्रजी बंग ने अपने सार्वजनिक जीवन की यादों को साझा किया। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के शिल्पकार स्वर्गीय बाबासाहेब केदार, बड़े पिता स्वर्गीय रामविलासजी बंग, चचेरे भाई राधाकिसन बंग और स्वर्गीय द्वारकाप्रसादजी काकाणी का कृतज्ञतापूर्वक उल्लेख किया। 

उन्होंने कहा कि इन महान विभूतियों के संस्कारों और मार्गदर्शन के कारण ही वे जिले और राज्य की राजनीति में आम जनता के कार्यों को प्राथमिकता दे सके। १९८४ के दौर में हिंगणा जैसे दुर्गम क्षेत्र में बिना किसी व्यावसायिक दृष्टिकोण के विद्यार्थियों के लिए शिक्षण संस्थान और किसान-मजदूरों के लिए सूत मिल (स्पिनिंग मिल) खड़ी करने पर उन्होंने गर्व व्यक्त किया।

साथ ही, उन्होंने बताया कि आदरणीय शरदचंद्र पवार साहब के मार्गदर्शन में मंत्री के रूप में कार्य करते हुए गढ़चिरौली जैसे आदिवासी क्षेत्र में एक ही दिन में ५५०० पट्टों का वितरण और कलमेश्वर निर्वाचन क्षेत्र में १०० प्रतिशत सड़क कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना उनके जीवन के महत्वपूर्ण कार्य रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वैचारिक मतभेद होने के बावजूद उन्होंने राजनीति से परे जाकर ना. नितिन गडकरी जैसे नेताओं के साथ सदैव स्नेहपूर्ण संबंध बनाए रखे हैं।

इस समारोह में केंद्रीय मंत्री ना. नितिन गडकरी, विधायक एवं पूर्व मंत्री नितिन राउत, पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख, पूर्व मंत्री सुनील केदार, पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री जयप्रकाश मुंदडा, विधायक अभिजीत वंजारी, विधायक समीर मेघे, वनराई फाउंडेशन के डॉ. गिरीश गांधी, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष शरद तसरे, पूर्व विधायक अशोक धवल, 

सोलर ग्रुप के सत्यनारायण नुवाल, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (कराड) विश्वविद्यालय के कुलगुरु वेदप्रकाश मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, बबनराव तायवाडे,अनिल अहिरकर, मेडिकल के पूर्व अधिष्ठाता सुधीर गुप्ता, उमाकांत अग्निहोत्री राजेंद्र पुरोहित, एमआयडीसी असोसिएशनचे अध्यक्ष पी मोहन, प्रदीप खंडेलवाल, बाळ कुलकर्णी, प्रा. कोमल ठाकरे, सहित राजनीति, सामाजिक, पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र की अनेक हस्तियां उपस्थित थीं।
समाचार 6278923145973090715
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list