डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन पर किया अभिवादन
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_82.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागपुर के तत्वावधान में महाविद्यालय मे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्या, प्राध्यापिका ने तथा महाविद्यालय के सभी कर्मचारी और छात्राओं ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया।
प्रभारी प्राचार्या प्रो डॉ ऋतु तिवारी ने इस अवसर पर छात्रों को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विभिन्न कार्य और विचार पर प्रकाश डाला उन्होंने आगे कहा कि उनके विचारों को अमल में लाने के लिए प्रयास करें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नागपुर के श्री अबूजर हुसैन इन्होंने डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन पर सामाजिक, आर्थिक धार्मिक विचारों और विभिन्न घटनाओं पर प्रकाश डालकर छात्रों को मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. सुजाता साखरे तथा आभार प्रदर्शन डॉ. बबीता थूल ने किया। महाविद्यालय के सभी प्राध्यापिकाये, कर्मचारी तथा छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सहभाग लेकर कार्यक्रम सफल बनाया।
