वसंतराव नाईक विद्यालय चांदोरी में, तन्हा नागपुरी व राहुल शामकुवर का काव्य पाठ में दर्शनीय सम्मान
https://www.zeromilepress.com/2025/12/blog-post_83.html
नागपुर/साकोली। ग्रामीण विकास संघटना साकोली व्दारा संचालित, वसंतराव नाईक विद्यालय चांदोरी, ऊस, केन्द्र ऐकोडी, पं, स, साकोली जि, भंडारा में हाल ही में हुए सम्पन त्रिदिवसीय स्नेहसम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में नगर के प्रसिद्ध कवि तन्हा नागपुरी व रामटेक के राहुल शामकुवर का स्नेहिल के सत्कार आयोजन समिति की ओर से सम्मान से किया गया।
विशेष कर मान्यवरों के प्रमुख उपस्थिति में मुख्याध्यापक आर एच हारगुडे के सेवापुर्ती सत्कार कार्यक्रम में एवं पूर्व विधायक व संस्थापक स्व जयंतरावजी कटकवार के प्रतिमा पूजनके साथ गुणवंत विद्यार्थियों का सत्कार में शामिल अनेक शाला और विद्यालय के शिक्षकगण तथा सैकड़ों छात्र छात्राओं की उल्लास भरी उपस्थिति में मंचासिन तन्हा नागपुरी ने अपने संबोधन में स्नेहसम्मेलन को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां देकर बेबाक काव्य पाठ की रंगारंग प्रस्तुति दी और माहौल को मंत्रमुग्ध बना दिया।
तथा एक छात्रा का स्वागत भी इसी मौके पर उन्ही के हस्ते किया गया, बहरहाल इसी शालाके विद्यार्थी रहे रामटेक के हास्य-व्यंग्य के चर्चित कवि राहुल शामकुवर ने भी अपनी रचनाओं से उपस्थितो की व श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी ,व सराहे गए। कार्यक्रम में बहुतायत में पास पड़ोस के ग्रामीण इलाकों से आए नागरिक गण व पालक गण तथा शिक्षण क्षेत्रो की जानी मानी हस्तियों की उपस्थिति व स्नेहभोजन में गुरुजनों की आमद काबिले तारीफ रही।