Loading...

देश भक्ति से ओत प्रोत रहा एक शाम स्वामी विवेकानंद के नाम


होनहार प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नागपुर। देशभक्तिमय एक शाम युवा प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के नाम महोत्सव आयोजन की अपार सफलता आज़ाद यूथ फोर्स वड़धामना, युवा अधिवक्ता ब्रिगेड, परिणाम हेल्थ केअर, बस जियो दिल से परिवार ग्रुप, अदाणी फाउंडेशन, सिंधु युवा शक्ति के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। आरसीसी क्लब के बच्चों की देशभक्ति गीत आधारित डांस प्रस्तुती ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 

तालियों की गूंज से आयोजनस्थल की शोभा लगातार बढ़ती रही। महिला व बाल दर्शकों के अंदर का उत्साह देशभक्तिमय आयोजन ने चार चांद लगा दिए। आयोजन के दौरान जनसेवा क्षेत्र के दिग्गज जनसेवक मोहन पाठक, मारोती मेश्राम का सम्मान किया गया।साथ ही क्रिकेट की विजेता टीम हाई वोल्टेज वाना डोंगरी व उपविजेता टीम  एडवोकेट 11 को जोरदार आतिशबाज़ी के साथ ट्रॉफी प्रदान की गयी। 

साथ ही नारीशक्ति श्वेता मिश्र, रीना दयाशंकर सिंह, अधिवक्ता शिवानी द्विवेदी, अधिवक्ता नीतू मिश्रा, धारिणी बावने का सम्मान किया गया।अयोजन सफलतार्थ मार्गदर्शक विनोद सिंग, अधिवक्ता विजय गेडाम, दयाशंकर सिंह को उनके श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।आज़ाद यूथ फोर्स व युवा अधिवक्ता ब्रिगेड के स्वयंसेवकों द्वारा वंदे मातरम खेल मैदान पर दीप प्रज्वलन व आतिशबाज़ी का संचालन कर शाम को यादगार बनाया गया।

आयोजन की तैयारियां की बागडोर युवा अधिवक्ता वर्ग के युवा अधिवक्ता आकाश पवार,अधिवक्ता मकरंद जोगवार, अधिवक्ता अनुज पवार ने आज़ाद यूथ फोर्स के ज़ामिनिस्तर के परिश्रमी स्वयं सेवक सुभाष धांडे, रवि त्रिपाठी, नवीन शर्मा, उमेश त्रिपाठी, सुभम ढोले के साथ मिलकर संभाला।मंच संचालन व जनजागरण का कार्य स्वयं अधिवक्ता सुरेंद्र मिश्र हिंदुस्तानी ने अपने जाने पहचाने जोशीले अंदाज़ में संभाला। 6Y आरसीसी क्लब वड़धामना के बच्चो के अनुशाशन, परिश्रम, टैलेंट और हुनर को दर्शकों के ने ना सिर्फ देखा बल्कि सराहा भी है।
समाचार 9049389232684045036
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list