TNB जनमंच में सूचना का अधिकार और जनस्वास्थ्य पर सार्थक संवाद
https://www.zeromilepress.com/2025/12/tnb.html
नागपुर। द न्यू भारत - स्वस्थ चर्चा का मंच द्वारा आयोजित 'TNB जनमंच - चाय, चर्चा और चिंतन' कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्य सूचना आयुक्त राहुल पांडे तथा वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट, किडनी ट्रांसप्लांट फिज़ीशियन एवं लेखक डॉ. शिवनारायण आचार्य ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत रवि शुक्ला के साथ संवाद में राहुल पांडे ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को अध्ययन - आधारित, तथ्यपूर्ण और ज़िम्मेदार प्रश्न पूछने की आदत विकसित करनी चाहिए, ताकि व्यवस्था में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि RTI केवल कानून नहीं, बल्कि नागरिक सशक्तिकरण और भरोसे को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। साथ ही RTI के दुरुपयोग एवं ब्लैकमेलिंग जैसी प्रवृत्तियों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इससे बचने और सही दिशा में उपयोग करने का आह्वान किया।
इसके पश्चात डॉ. शिवनारायण आचार्य ने किडनी रोगों से संबंधित भ्रांतियों, प्रारम्भिक लक्षणों, समय पर जाँच और सही जीवन-शैली के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी तथा जनस्वास्थ्य में जागरूकता की बढ़ती आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सही जानकारी और स्वस्थ जीवन-दृष्टि के माध्यम से गंभीर रोगों से बचाव संभव है।
पूरे सत्र के दौरान श्रोताओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर सहभागिता दर्ज कराई, जिससे संवाद और अधिक सार्थक बन सका। कार्यक्रम का संचालन TNB - द न्यू भारत के संस्थापक प्रा. रवि शुक्ला ने किया। उन्होंने कहा कि TNB जनमंच का उद्देश्य रचनात्मक और सार्थक संवाद के माध्यम से समाज में सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण बनाना है।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, पत्रकार, युवा विचारक तथा बड़ी संख्या में जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
आयोजन में एस. पी. सिंह, सोनू तिवारी, आकांक्षा शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में अतिथि वक्ताओं, उपस्थित श्रोताओं एवं प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम समाजहित में विचार- संवाद की एक प्रभावी और प्रेरक पहल के रूप में सराहा गया।