सिंधी भाषा- संस्कृति पर सेमिनार व सिंधी भगति का धमाल कार्यक्रम 4 को जरीपटका में
नागपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद (शिक्षा मंत्रालय केंद सरकार) व विदर्भ सिंधी विकास परिषद केंद्रीय कार्यकारिणी की ओर से सिंधी भाषा, संस्कृति व ‘सिंधी भगति का धमाल’ इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन रविवार दिनांक 4 जनवरी को होगा। विदर्भ सिंधी विकास परिषद के अध्यक्ष डा. विंकी रुघवानी रुघवानी व महासचिव पी.टी. दारा ने बताया कि सिंधी भाषा संस्कृति व सिंधी लोक नृत्य के प्रचार- प्रसार के उद्देश्य को लेकर रविवार दिनांक 4 जनवरी को संत सतरामदास धर्मशाला हाल (समाधी) जरीपटका में सुबह 11 बजे सिंधी भाषा व संस्कृति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में डा. हासो दादलानी अजमेर, डा. जयेश शर्मा दिल्ली, डा. संध्या कुंदनाणी मुंबई, डा. भरत खुशालानी, तुलसी सेतिया अमरावती, किशोर लालवानी इस संदर्भ में शोध पत्र पढ़ेंगे। सेमिनार का उद्घाटन संस्था के संरक्षक नानक आहूजा करेंगे। लोहित मतानी (डी. सी. पी. ट्राफिक) मुख्य अतिथि, डा. वंदना खुशालानी (सदस्य Ncpsl) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। स्वागताध्यक्ष डा. विंकी रुघवानी, घनश्यामदास कुकरेजा, प्रा. विजय केवलरामानी, प्रताप मोटवानी, वाधनदास तलरेजा विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। सेमिनार के उपरांत भोजन की व्यवस्था की गयी है।
सिंधी भगति का धमाल कार्यक्रम शाम 6 बजे
संस्था की कोषाध्यक्ष शोभा भागिया के अनुसार इसी कार्यक्रम के अंतर्गत इसी स्थान पर रविवार को शाम 6 बजे सिंधी लोक नृत्य ‘भगति का धमाल कार्यक्रम’ इंटरनेशनल गायक अनिल भगत व थावर भगत प्रस्तुत करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन उदासी आश्रम के संत साईं सन्मुखदास उदासी के हस्ते होगा। डा. गुरमुख ममतानी, रमेश जेस्वानी तथा सुरेश रोचलदास केवलरामानी विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। सिंधी गीत संगीत लोक नृत्य के कार्यक्रम के उपरांत भोजन की व्यवस्था की गयी है।