Loading...

आज से खामला में श्रीमद भागवत कथा

नागपुर। खामला स्थित सिंधी कॉलोनी में निरंकारी भवन के सामने सिंधु भवन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन दिनांक 3 जनवरी से आरंभ होगा। 9 जनवरी प्रतिदिन शाम को 4.30 से 7.30 बजे तक कथावाचक दामोदर दास भक्तों को कथा श्रवण कराएंगे। 

श्रीमती हर्षा गोपालदास आडवानी एवं समस्त आडवानी परिवार ने इस कथा का आयोजन किया है। प्रतिदिन कथा के विराम में अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। 

इसी उपलक्ष में आज 3 जनवरी दोपहर 2.30 बजे बड़े धूम धाम से कलश यात्रा जय अंबे ऑटो बाजार के सामने श्री गोपाल आडवानी के निवास, प्लॉट नं 96 से निकलकर पूरे खामला कॉलोनी का भ्रमण करते हुए सिंधु भवन तक जाएगी। परिवार ने सभी भक्तों से कथा का लाभ उठाने की प्रार्थना की है।

समाचार 3302826909834720061
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list