Loading...

लायंस क्लब अमेज का मेगा हेल्थ चेकअप कैंप संपन्न

नागपुर। लायंस क्लब अमेज, अभ्यंकर स्मारक ट्रस्ट धंतोली और महात्मे आय हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक मेगा आई चेकअप कैंप में लोगों का अभूतपूर्व उत्साह रहा। कुल 160 - पेशेंट्स की जांच में 15 व्यक्तियों को कैटरेक्ट की व्याधि पाई गई जिनका निःशुल्क इलाज महात्मा आई हॉस्पिटल में किया जाएगा। कुल 80 रोगियों को निःशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में। पूर्वप्रांतपाल संदीप खंडेलवाल और जोन चेयर पर्सन सुरेश बाबर उपस्थित थे।

अमेज क्लब के अध्यक्ष गुणवंत बालपांडे और ट्रेजरर सतीश वानखेड़े के अलावा वरिष्ठ लॉयन हेमंत अडगांवकर,संजय पाठक, मनोज खेरडे थे। वरिष्ठ लॉयन ऋतुराज अभ्यंकर जो अभ्यंकर स्मारक ट्रस्ट के  कार्यकारी अध्यक्ष भी है,आज के आय चेकअप कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे।क्लब के सचिव अविनाश बागड़े ने एक प्रेस नोट में जानकारी दी।

समाचार 8513916333176869755
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list