Loading...

अंतर्मन का उद्घोष पुस्तक की प्रतीक्षा शीघ्र खत्म होगी : शशि दीप


नागपुर/मुंबई। जानी-मानी द्विभाषी लेखिका और समाजसेवी शशि दीप द्वारा लिखित पुस्तक अंतर्मन का उद्घोष शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। दिसंबर के अंतिम दिनों में पुस्तक का कवर पेज रिलीज हो गया है और पुस्तक शीघ्र ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। 

लेखिका शशि दीप ने पुस्तक अंश में बताया कि 'मेरी रूह को मंजूर नहीं कोई मेरे अंदर के पाक जज्बातों पर शक करें पर कहने वालों की कौन परवाह करें उनकी कुटिल सोच के लिए भला कौन उनसे बहस करे, क्यों उन्हें सफाई दे खुदा तो जानता है सब, बस उनसे ना कोई चालाकी करें बाकी कहने वालों की बातों पर जरा खामोशी रखें'। 

यह पुस्तक दरअसल शशि दीप द्वारा विभिन्न विषयों पर लिखे उत्कृष्ट समसामयिक आलेखों का संकलन है। लेखिका की चिर-परिचित शैली में लिखी गई यह पुस्तक जीवन की विविध घटनाओं का गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है, जो पाठकों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित करती है। उनका विश्वास है कि उत्साह और प्रेम से भरा जीवन हमें ईश्वरीय अनुग्रह का अनुभव कराता है और जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझने में सहायक होता है। 

इन वास्तविक घटनाओं के वर्णन से पाठक अपने जीवन के अनुभवों से जुड़ सकते हैं। शशि दीप की अन्य पुस्तकें भी पाठकों द्वारा प्रशंसित हुई हैं और इस पुस्तक की अग्रिम बुकिंग शुरू हो चुकी है।
समृद्ध पब्लिकेशन, दिल्ली के बैनर तले छपी यह पुस्तक शीघ्र ही पाठकों के बीच आ जाएगी। लेखिका शशि दीप हमेशा से गंभीर और सामाजिक मुद्दों को छूती आलेख लिखती हैं और देश भर से ख्याति प्राप्त धर्म गुरु/लेखक/विचारक भी उनकी पुस्तक की सराहना करते हैं। 

पुस्तक प्रकाशित होने के पूर्व बधाईयों का सिलसिला जारी : 

मुंबई की प्रसिद्ध लेखिका शशि दीप की पुस्तक का कवर पेज सोशल मीडिया पर आते ही शशि दीप को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन और साहित्य जगत के अनगिनत विभूतियों द्वारा शुभकामनाएँ प्रेषित की जा रही है। अब नए वर्ष के प्रथम महीने में पुस्तक के ऑनलाइन बिक्री होने का इंतजार है।
समाचार 9217975731447114496
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list