कलश यात्रा से श्रीमद भागवत कथा का श्रीगणेश
नागपुर। खामला स्थित सिंधी कॉलोनी में निरंकारी भवन के सामने सिंधु भवन में श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ "राधे राधे " के जयघोषों के साथ हुआ।
श्रीमती हर्षा गोपालदास आडवानी एवं समस्त आडवानी परिवार द्वारा इस कथा का आयोजन किया है।
दोपहर को कलश यात्रा जय अंबे ऑटो बाजार के सामने श्री गोपाल आडवानी के निवास स्थान से धार्मिक उल्लास भरे वातावरण में निकली। पूरे खामला कॉलोनी का भ्रमण करते हुए सिंधु भवन तक यात्रा पहुँची।
राधाकृष्ण भक्त परिवार के दामोदर दास ने भक्तों भागवत कथा की महत्वता से अवगत कराते हुए धुंधकारी की कथा श्रवण कराई। कथा उपरांत भक्तों में महाप्रसाद वितरित किया गया।
9 जनवरी तक चलनेवाली कथा का समय प्रतिदिन शाम को 4: 30 से 7 : 30 बजे तक रखा गया है। आडवानी परिवार ने भक्तों से कथा का लाभ उठाने की अपील की है।