आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती पर गरीब, निराधार, आदिवासी बच्चों को बेड व पिलो वितरित
नागपुर। क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती के अवसर पर आसमान फाउंडेशन नागपुर द्वारा नालंदा बॉईज होस्टल पाचपावली के गरीब, निराधार व आदिवासी विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार बेड व पिलो वितरित किए गये.
अहेरी व अन्य क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ रवि गिरहे ने शिक्षा का महत्त्व समझाते हुए क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले, महात्मा ज्योतिबा फुले व महामानव डॉ बाबासाहेब आंबेडकरजी के आदर्शो का पालन करने हेतु निवेदन किया.
इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से डॉ साधना थोते, कुंदा धकाते, आसमान महिला क्रेडिट सोसायटी की अध्यक्ष मेघा गिरहे उपस्थित हुए. नालंदा बॉईज होस्टल के संचालक निशिकांत खोब्रागडे ने कार्यक्रम का संचालन व उपस्थितों का सत्कार किया गया.