विश्व हिंदी दिवस पर हैदराबाद में डा बालकृष्ण महाजन की पुस्तक का किया विमोचन
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_34.html
नागपुर/हैदराबाद। विश्व हिंदी दिवस के सुअवसर पर हैदराबाद में जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा व एस एच एम वी फाउंडेशन हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में त्रिभाषा सम्मेलन में डा बालकृष्ण महाजन नागपुर की व्यंग्य कविता की पुस्तक ‘जंग अभी जारी है’ का विमोचन कवि संगम त्रिपाठी, डा प्रदीप मिश्रा, के करकमलों द्वारा सम्मेलन व सम्मान समारोह में किया गया।
मंच पर समस्त अतिथी गण में उपस्थित डॉ कृष्णकुमार दंविवेदी, नागपुर तथा श्री विजयकुमार धे।
इस कार्यक्रम में देशभर के कवि, साहित्यकारों की सहभागिता रही। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक ने डा बालकृष्ण महाजन का अभिनंदन किया।