श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के मंडप भूमिपूजन समारोह संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_36.html
श्री संत गजानन महाराज प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में विविध आयोजन
नागपुर। श्री संत गजानन महाराज के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह के भव्य धार्मिक- सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंडप भूमिपूजन का पावन समारोह दिनांक 29 जनवरी 2026 को अत्यंत भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। यह समारोह गजानन महाराज मंदिर, शिवाजी कॉलोनी, हुडकेश्वर रोड, नागपुर में बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
मंडप भूमिपूजन का यह विधिवत कार्यक्रम अजय हातीबेड (ज्येष्ठ समाजसेवक) तथा श्री संत गजानन महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. रमेश भुसारी के शुभहस्ते संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार, पूजन विधि एवं संत नाम के जयघोष से संपूर्ण परिसर भक्तिरस में सराबोर हो गया।
इस अवसर पर परिसर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, श्रद्धालु भक्तगण तथा ट्रस्ट के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उपस्थित मान्यवरों ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह भक्तों के आध्यात्मिक उत्थान हेतु अत्यंत प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
