अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया
https://www.zeromilepress.com/2026/01/blog-post_42.html
नागपुर। अस्तित्व फाऊंडेशन की 15वीं वर्षगांठ एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान महादान इसी कथन को सार्थक करने हेतु तथा जनसेवा एवं सेवाभाव के उद्देश्य से कुंदनलाल गुप्ता नगर, हनुमान मंदिर में 18 जनवरी को संस्था के संस्थापक की सुचनानुसार एवं संस्था के कार्याध्यक्ष श्री राजेश संत और सचिव प्रमोद हेडाऊ इनके मागदर्शन में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन सफल रहा। शिबीर कि सुरुवात भारत माता के फोटो को पुष्पहार अर्पण कर अभिवादन के साथ विशेष अतिथीयो द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया गया।
रक्त संकलन हेडगेवार रक्तपेढी के अनिल जी एवं उनके टिम द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद हेडाऊ, गणेश हेडाऊ, विशाल बोकडे, गणेश धकाते, संजय हेडाऊ, राज हेडाऊ, अशोक गोखले, आकाश पखाले इन्होने श्रमदान के साथ साथ रक्तदान का भी कार्य किया। साथ ही रक्तदाताओ में जितेश मोहाडीकर, विक्की चापरे, आशिष बागडे, राजेंद्र सोनकुसरे, उन्नत गोखले, कपिल गोखले, दिनेश बोकडे, दिपक दुलेवाले, रोहित नंदनवार, रामदास पराते, योगेश पुजारे, नंदकिशोर नंदनवार, रोहित धार्मिक, पियुष बावणे, प्रतीक मोहाडीकर आदी सभी ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया। संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया गया।
